RAIPUR NEWS. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में राजधानी में आयोजित जनादेश परब में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद जेपी नड्डा की प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है। इस बैठक में सत्ता और संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा ने कैबिनेट विस्तार पर राय मशविरा और चर्चा की है, जल्द ही साय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
आज की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, रमन सिंह के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी बैठक में शामिल रहे। इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष और संगठन प्रभारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में संभावित मंत्रियों के नाम पर चर्चा होने की खबर है। प्रमुख, निगम, मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा होने की बात सामने आयी है।
ये भी पढ़ेंःमूक-बधिर छात्रा ने फोन पर वीडियो कॉल करते लगाई हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग, हुई मौत
बता दें कि प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है, बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा को कुछ नामों की सूची सौंपी गई है, चर्चा के बाद वे 3 से 4 नामों को लेकर दिल्ली जा सकते हैं, वहीं इन नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। इस विस्तार का उद्देश्य सरकार और संगठन को और सशक्त बनाना तथा आगामी निकाय चुनावों की तैयारी करना है। बता दें कि प्रदेश में दो मंत्री पद खाली हैं, ऐसे में दो विधायक जल्द ही मंत्री बनाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःअपने हाथों से जवान बेटे को उतार दिया मौत के घाट, अब चिता में पुलिस तलाश रही सबूत