MUMBAI NEWS. देवेंद्र फडणवाीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। देवेंद्र फडणवीस कल, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके पहले आज भाजपा विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस विधायक दल के नेता चुने गए थे।
इसके बाद महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हमने राज्यपाल से भेंट की है।और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर(कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा। हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी।
ये भी पढ़ेंःप्रॉस्टिट्यूशन हुआ लीगल…अब सेक्स वर्कर्स को भी मिलेगी पेंशन और मेटरनिटी लीव
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं इस मौके पर एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, “हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।
ये भी पढ़ेंःदो नही कम से कम होने चाहिए तीन बच्चे, प्रजनन दर पर मोहन भागवत बड़ा बयान
वहीं भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस 2014-2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। महाराष्ट्र की जनता ने उनका कार्य देखा है, उसके बाद उनके नेतृत्व में चुनाव हुए और महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें आगे रखकर जनादेश दिया, लेकिन उद्धव ठाकरे ने बगावत करके सरकार बना ली। उनकी सरकार ढाई साल चली और हमारी सरकार ढाई साल रही। हमारी सरकार फिर से तीसरी बार बनी है, मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता ने हमारी सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है। आज हम राज्यपाल के पास आए हैं। कल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे।