SAN FRANCISCO. OpenAI के 26 वर्षीय पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी अपने सैन फ्रांसिस्को के फ्लैट में मृत पाए गए है। OpenAI चैटजीपीटी (ChatGPT) डेवलप करने वाली लीडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) कंपनी है। सुचिर ने हाल ही में OpenAI के काम करने के तरीकों पर सवालिया और गंभीर आरोप लगाय थे। सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने सुचिर के फ्लैट से उनका शव बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना 26 नवंबर की है जो 14 दिसंबर को सामने आई है।
ये भी पढ़ेंःमूक-बधिर छात्रा ने फोन पर वीडियो कॉल करते लगाई हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग, हुई मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार बालाजी काफी समय से अपने घर से बहार नहीं निकले थे, और न ही अपने दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल का जवाब दे रहे थे। उनके दोस्त और सहकर्मी जब उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी जानकारी उन लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर दाखिल हुई तो सुचिर बालाजी मृत अवस्था में मिले। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या हो सकती है।
पुलिस के हवाले से कहा गया है कि सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और मेडिकल टीम फ्लैट में पहुंचे थे, जहाँ सुचिर बालाजी का शव मिला। प्रारंभिक जांच के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है, और फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। बता दें, सुचिर बालाजी ने OpenAI पर कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाते हुए इस साल अगस्त में इस्तीफा दिया था। सैन फ्रांसिस्को के मुख्य चिकित्सा परीक्षक कार्यालय के निदेशक ने मीडिया को बताया कि जिन परिस्थितियों में मौत हुई है, उसे आत्महत्या माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों का आतंक, युवक को अगवा कर उतारा मौत के घाट
इस खबर पर टेस्ला के CEO एलोन मस्क ने ‘Hmmm’ के साथ रियेक्ट किया है। सुचिर बालाजी ने OpenAI पर आरोप लगाया था कि अपने जेनरेटिव AI प्रोग्राम ChatGPT को ट्रेन करने के लिए उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना कॉपीराइट मैटेरियल का उपयोग किया गया है। सुचिर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ओपन AI की कार्यशैली इंटरनेट इकोसिस्टम और उन बिजनेस और लोगों के लिए हानिकारक है, जिनका डेटा उनकी सहमति के बिना कंपनी द्वारा उपयोग किया जा रहा है।