RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोग जल्दी मुनाफा कमाने की चाह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने लगते हैं। इसी का फायदा उठाकर नकली ऐप, वेबसाइट और ग्रुप बनाते हैं। इसके बाद लोगों को मोटे रिटर्न का लालच देकर फंसाया जाता है और अंत में इन ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। एक ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर में आया है, जहां शहर के कारोबारी जितेंद्र सोमानी ने टेलीग्राम पर हुई ठगी में सवा दो करोड़ रुपये गंवा दिए। इसके बाद कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है। अब पुलिस जांच कर रही है।
इस बारे में कारोबारी जितेंद्र सोमानी ने बताया कि जनवरी 2024 में उनकी टेलीग्राम ऐप पर एक लड़की से बातचीत हुई, जिसका नाम अंजली था। अंजली ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए उन्हें फ्यूचर फॉर्च्यून ग्लोबल लिमिटेड नामक एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया। इस दौरान उसने बड़े मुनाफे का लालच दिया और भरोसा जीतने के लिए उन्हें नकली स्क्रीनशॉट्स दिखाए, जिनमें अन्य लोगों के भारी मुनाफे का दावा किया गया था। शुरुआत में उसने झांसे में लेने के लिए जितेंद्र सोमानी से 50 हजार रुपये का निवेश करवाकर फर्जी ऐप में दोगुना मुनाफा भी दिखाया।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में नई एंट्री… रामायण में दिखेंगी कच्चा बादाम की ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें
इसी से प्रेरित होकर उन्होंने 17 अलग-अलग किस्तों में कुल 2 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपये जमा कर दिए। ऑनलाइन ट्रेडिंग में फायदा देखकर पहले तो कारोबारी जितेंद्र को शक नहीं हुआ, लेकिन ठगों ने कुछ समय बाद ट्रेडिंग ऐप को मार्केट खराब होने का बहाना बनाकर बंद कर दिया। इसके बाद जब जितेंद्र ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उनसे 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने की मांग की गई। यहीं से उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत मोवा थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। अब जांच शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: अब मिस नहीं होंगी इंस्टाग्राम की मजेदार स्टोरीज, यूजर्स 24 घंटे के बाद भी देख सकेंगे हाइलाइट्स फीचर