अभय तिवारी
BALODA BAZAR. कसडोल विधायक संदीप साहू लवन नगर पंचायत में आयोजित स्वर्गीय रेशमलाल धीड़ले की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डॉक्टर्स से उचित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद स्थानीय पत्रकारों द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनावों में हो रहे विलंब को ले कर सवाल करने पर विधायक संदीप साहू ने इसके पीछे का कारण मौजूदा सरकार का डर बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल होने पर सुशासन दिवस मनाया पर जानता के बीच में यह साबित हो गया है की यह सुशासन नहीं कुशासन है। नगरीय निकाय चुनावों में इस माहौल में हार के डर से चुनाव करने में विलंब किया जा रहा है।
लवन नगर पंचायत की चुनावी तैयारी को लेकर विधायक संदीप साहू आश्वस्त दिखे और इस चुनाव में नगर पंचायत लवन में कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की बात कही। उन्होंने कहा की लवन नगर पंचायत में पिछले 5 साल में जितना भ्रष्टाचार हुआ है शायद ही छत्तीसगढ़ में कहीं हुआ होगा। फिलहाल नगर पंचायत लवन में भाजपा की सरकार है।
ये भी पढ़ेंःराजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
16 लाख की मशीन की खरीदी 32 लाख में हुई
विधायक संदीप साहू ने नगर पंचायत द्वारा खरीदी गई लिफ्टिंग मशीन को ले कर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 16 लाख की कीमत की लिफ्ट मशीन को दुगने कीमत 32 लाख में खरीदा गया है जिससे लवन नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को समझा जा सकता है। विधायक साहू ने कहा कि पिछले 5 साल में की गई खरीदी की जांच करवानी चाहिए जिसको लेकर वह संबंधित मंत्री से शिकायत करेंगे एवं जांच की मांग करेंगे।
नगर पंचायत लवन में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। अब स्थानीय विधायक के नगर पंचायत लवन में हो रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।