DONGARGAON (RAJNANDGAON). गुरुवार को फवारा चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से सड़क निर्माण के लिए चक्काजाम किया गया कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि BJP सरकार शहर की सड़क निर्माण में अवरोध कर रही है। उक्त सड़क निर्माण न होने के कारण लगातार आमजन हादसों के शिकार को रहे हैं। मौके पर मौजूद SDM डोंगरगांव को कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। वही धरनास्थल पर ही SDM ने PWD को 3 माह में संपूर्ण सड़क बनाने का आदेश जारी किया है।
दो महा पूर्व भी किया था चक्का जाम
5 अक्टूबर 2024 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सड़क निर्माण के लिए चक्काजाम किया था उक्त चक्काजाम में मौजूदा विधायक दलेश्वर साहू ने पीडब्ल्यूडी और प्रशासन को एक माह में कार्य पूर्ण करने की बात कही थी लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने विधायक की बात को अनसुना कर आज पर्यंत तक सड़क का निर्माण नहीं किया।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का झांसा देकर ठगे इतने करोड़, इन पैसों को USD-क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजा जा रहा विदेश…ऐसे हुई कार्रवाई
स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक कांग्रेस के पदाधिकारी ने डोंगरगांव मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया उक्त समय पर स्कूली बच्चों की छुट्टी हुई थी। इसके कारण उन्हें सुविधाओं का सामना करना पड़ा।
सड़क से परेशान है आमजन
तीन वर्षों से सड़क का निर्माण चल रहा है। धूल कचरा से आमजन परेशान हो रहे हैं साथ ही लगातार सड़क हादसे का भी शिकार हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: संसद में काली जैकेट पहनकर विरोध कर रहे विपक्षी सांसद, संभल और अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
मौके पर ये रहे मौजूद
नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा भाई निषाद, सद्दाम खत्री, रोशन यदु, अखिलेश नखत, वीरेंद्र बोरकर एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता।