RAIPUR NEWS. विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस लगातार राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चल रही है। इस दौरान हो रही परेशानी को लेकर विपक्ष आंदोलन के मूड में आ गया है। कांग्रेस धान बेचने में किसानों को हो रही दिक्कत के चलते 3 दिसंबर यानी मंगलवार को धान खरीदी केंद्र चलो अभियान चलाएगी, जो पूरे प्रदेश में चलेगी। इसके तहत पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े नेता धान खरीदी केंद्रों पर जाकर राज्य सरकार को इसकी कमियां बताएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की आेर से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार पीसीसी चीफ दीपक बैज बस्तर में रहेंगे, बैज यहीं से अभियान में शामिल होंगे। बस्तर के ही किसी खरीदी केंद्र में वहां निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर या दुर्ग के किसी धान खरीदी केंद्र में पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामलों में कार्रवाई
पार्टी की ओर से सभी पूर्व मंत्री, पूर्व और मौजूदा विधायकों को निर्देश दिया गया है कि, वे इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हों। ज्यादा से ज्यादा सोसाइटियों तक कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे, ताकि वहां के हालात की तस्वीर सरकार के सामने रखी जा सके। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अभियान में शामिल हो।