RAIGARH NEWS. कांग्रेस के पोल खोल अभियान के तहत धान खरीदी केंद्र छिछोर उमरिया में धान खरीदी का निरीक्षण करने गए पूर्व विधायक प्रकाश नायक का फड़ प्रभारी के साथ कथित झूमाझटकी और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में जिला सहकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने एसपी को मामले की शिकायत की है। मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।

दरअसल, प्रदेश भर में चल रहे हैं कांग्रेस के पोल खोल अभियान के तहत रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक धान खरीदी केंद्र छिछोर उमरिया का निरीक्षण करने गए थे। बताया जाता है कि इस दौरान तौल में धान अधिक पाए जाने पर प्रकाश नायक ने फड़ प्रभारी शिशुपाल भोई को फटकार लगाई। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद और झूमा झटकी की स्थिति निर्मित हो गई। पूर्व विधायक और उनके समर्थक उस दौरान वहां से चले गए।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे के साथ जमकर मारपीट, देखें CCTV में कैद हुई घटना

घटना के बाद जिला सहकारी कर्मचारी संघ ने एसपी को मामले में लिखित शिकायत कर पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने इस मामले को सिरे से खारिज किया है। पूर्व विधायक का कहना है कि उन्हें मंडी में खरीदी में अनियमितता की शिकायत मिली थी इसके बाद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां तौल में धन अधिक लेना पाया गया।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों को भी Pushpa 2 ने पछाड़ा, नए रिकॉर्ड के साथ जानिए अब तक का कलेक्शन

ये भी पढ़ें: किचन के बर्तनों से संगीत, अखबार बिछाकर सोए… उस्ताद जाकिर हुसैन
उन्होंने गड़बड़ी को लेकर सवाल जवाब किया तो फड़ प्रबंधक उनसे बदतमीजी करने लगे। वे किसानों के साथ इस तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पुलिस कार्रवाई करती है तो वे इसके लिए तैयार हैं। इधर मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि उन्हें सहकारी समिति के सदस्यों ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।





































