RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने आज प्रदेश के कई जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आज दुर्ग, कांकेर और बालोद के राइस मिलर्स ने अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कस्टम मिलिंग के बकाया भुगतान, कस्टम बिलिंग का चार्ज 80 रू क्विंटल करने और ट्रांसपोर्ट संबंधी विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन मिला था । इस आश्वासन के आधार पर उन्होंने कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन करवाने और धान खरीदी के लिए बारदाना देने की घोषणा कर दी थी लेकिन अब तक इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं हुआ है । इसको देखते हुए प्रदेश के राइस मिलर्स अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में प्री-बोर्ड Exam का शेड्यूल जारी…इस तारीख से होगी दसवीं- बारहवीं की परीक्षा
अपने ही वादे से मुकर रही सरकार: कांग्रेस
इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि समिति में धान का स्टॉक इकठ्ठा हो गया है । इस बात को लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोला तो सरकार की तरफ से कहा गया की मिलरों से उनकी बातचीत हो गई है और कस्टम मिलिंग की दर 80 रुपए तय कर दिया जाएगा। जिसके बाद मिलर्स अनुबंध करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नही जारी किया गया । मतलब साफ है कि सरकार अपने ही वादे से मुकर रही है ।
जल्द प्रारंभ होगी उठाव की प्रक्रिया : केदार कश्यप
इस पर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मिलर्स के साथ चर्चा हुई है । उनकी जो भी मांगे हैं, उस पर चर्चा चल रही है। उठाव की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ हो जाएगी । कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कोई किसान खरीदी केंद्र से नहीं लौट रहा है । यह केवल अफवाह, कांग्रेसी अफवाह फैलाने में माहिर है ।5 साल में एक भी खरीदी केंद्र पर नहीं गए । मोहन मरकाम के गृह जिले में किसानों के पेट में लात मारा गया, उन पर डंडे बरसाए गए, मैं गया था स्वयं वहां । तब तो पीसीसी अध्यक्ष सरकार और अधिकारी को बचा लिए थे। कांग्रेस हमारे किसान, अन्नपुत्रों के साथ नहीं है ।
जिस तरह के हालात नज़र आ रहे हैं उसको देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में राइस मिलर्स और सरकार का ये विवाद और बढ़ेगा और इससे धान खरीदी प्रभावित हो सकती है ।