RAIPUR NEWS. कांग्रेस बूढ़ा तालाब गार्डन में बन रही चौपाटी और साइंस कॉलेज मैदान में जमी जमाई चौपाटी को उजाड़ने के विरोध में उतर आई है । PCC चीफ दीपक बैज ने आज कांग्रेसियों के साथ बूढ़ा तालाब गार्डन में बन रही चौपाटी और साइंस कॉलेज मैदान में बनी चौपाटी का जायजा लिया ।
पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल बूढ़ा तालाब में चौपाटी खोलने का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के विधायक राजेश मूणत साइंस कॉलेज मैदान में जमी जमाई चौपाटी को उजाड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इससे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपने आप को छत्तीसगढ़ का मालिक समझ लिया है । उन्हें ना तो पर्यावरण की चिंता है ना ही बूढ़ा तालाब गार्डन में घूमने वालों की भावनाओं से कोई लेना देना है । वही साइंस कॉलेज मैदान के पास बनी चौपाटी के दुकानदार की भी उन्हें कोई चिंता नहीं है । ये नेता केवल अपने ईगो को लेकर अड़े हुए हैं ।
बैज ने कहा कि कांग्रेस बूढ़ा तालाब गार्डन में बनाई जा रही चौपाटी और साइंस कॉलेज मैदान के पास बनी चौपाटी को हटाए जाने का विरोध करेगी । इस मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय साइंस कॉलेज चौपाटी के सामने भूख हड़ताल में बैठने की भी तैयारी कर रहे हैं ।
PCC चीफ दीपक बैज के साथ पूर्व वरिष्ठ विधायक सतनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस नेता आकाश शर्मा, सुबोध उपाध्याय के साथ बहुत से कांग्रेसियों ने बूढ़ा तालाब गार्डन और साइंस कॉलेज चौपाटी का जायजा लिया और इसके प्रभावितों से बात की ।