NEW DELHI NEWS. देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब तेजी से विस्तार ले रहा है। इस बीच, OpenAI ने अब यूजर्स को नई सुविधा देने जा रहा है। कंपनी ने ऐलान किया कि ChatGPT अब WhatsApp और फोन कॉल के जरिए भी यूजर्स को सुविधा देगा। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को ChatGPT का उपयोग करने के लिए किसी एप को डाउनलोड करने या साइन इन करने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम OpenAI ने AI के उपयोग को और भी आसान बनाने के लिए उठाया है।
इसे ऐसे समझ सकते हैं-जैसे आप WhatsApp यूजर हैं और ChatGPT को चलाना चाहत, तो इसे जोड़ना बहुत ही सरल है। यूएस यूजर्स को बस 1-800-CHAT-GPT (1-800-242-8478) पर टोल-फ्री कॉल करनी होगी। वैश्विक यूजर्स WhatsApp पर ChatGPT को जोड़ने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं या इसी नंबर को सेव कर सकते हैं। ध्यान रखें कि ChatGPT कभी भी आपको पहले कॉल या मैसेज नहीं करेगा, तो आपको बातचीत शुरू करने के लिए पहले पहल करनी होगी।
ये भी पढ़ें: CG के इस विभाग में इतने पदों पर 10 साल होगी भर्ती, इस बार लिखित के साथ इंटरव्यू भी
दरअसल, OpenAI ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि AI को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए, जिससे वे इसका इस्तेमाल कर सकें। इसकी क्षमता को समझ सकें। एंटोनिया डब्ल्यू (OpenAI के उत्पाद प्रबंधक) ने कहा कि कंपनी का फोकस “बाधाओं को कम कर अधिक लोगों तक AI को पहुंचाकर उन्हें इसका अनुभव करना है।