NEW DELHI NEWS. देशभर में बढ़ रहे साइबर क्राइम से निपटने के लिए लगातार नए कदम उठाए जाते हैं। इसी क्रम में टेलीकॉम विभाग ने सभी ऑपरेटर्स (Jio, Airtel, Vodafone Idea, BSNL) को साइबर क्राइम जागरूकता वाली कॉलर ट्यून प्ले करने के लिए बोला है। ये कॉलर ट्यून दिन में 8-10 बार चलाने के लिए बोला गया है। ऑर्डर में कहा गया है कि ये कॉलर ट्यून इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (14C) की तरफ से प्रोवाइड करवाई जाएगी। गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंटर की तरफ से इसे प्रोवाइड करवाया जाएगा।
जारी आदेश के मुताबिक कॉलर ट्यून कैंपेन के माध्यम से यूजर्स को जागरूक किया जाएगा। कॉल से पहले इसके बारे में घोषणा की जाएगी। 14C के नोडल ऑफिसर की तरफ से इसे प्रोवाइड करवाया जाएगा। यही वजह है कि कॉलर ट्यून को दिन में 8-10 बार प्ले किया जाना चाहिए।’ ऑर्डर में कहा गया है कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स को तुरंत इस पर एक्शन लेना चाहिए। साइबर क्राइम से संबंधित कॉलर ट्यून को हर हफ्ते प्रोवाइड करवाया जाएगा।
Pushpa 2 ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड….बाहुबली 2 का टुटेटा रिकॉर्ड, जानिए कितने हजार करोड़ का हुआ कलेक्शन
कॉलर ट्यून से संबंधित हर में बदलाव होगा। क्योंकि नई कॉलर ट्यून आने के बाद नए तरीके से इसे प्रोवाइड करवाया जाएगा। दरअसल बीते दिनों साइबर फ्रॉड के बहुत सारे मामले सामने आए हैं। डिजिटल अरेस्ट के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसमें स्कैमर्स की तरफ से खुद को जज, पुलिस अधिकारी आदि बताया जाता है। इसके बाद लोगों से पैसे ऐंठ लिए जाते हैं।
बकायादारों से वसूली के लिए बिजली विभाग एक्शन मूड में, कनेक्शन काटने घर-घर पहुंच रही टीम, पढ़ें पूरी खबर
सेंटर एंड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSPs) ने एक सिस्टम की भी शुरुआत की है। इसकी मदद से भारतीय मोबाइल नंबर और इंटरनेशनल कॉल्स को रोकने का इंतजाम किया जा रहा है। फेक डिजिटल अरेस्ट के मामले में हाल ही में स्कैमर्स की तरफ से इनका यूज किया गया था। पुलिस अधिकारी, FedEx स्कैम्स में इनका ज्यादा इस्तेमाल देखा गया था।