DONGARGAON (RAJNANDGAON). बुधवार देर रात मुरूम माफिया ने BJP नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। इसकी शिकायत देर रात डोंगरगांव थाने में की गई। मिली जानकारी के अनुसार BJP नेता की अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत पर मुरूम माफिया ने मारपीट और हमला किया

गौरतलाब बात है कि डोंगरगांव क्षेत्र के टार बांध में लंबे समय से अवैध मुरम की खुदाई चल इसकी शिकायत पूर्व उप सरपंच दिलीप साहू ने ग्राम पंचायत में लिखित तौर पर की। इस बात से नाराज होकर मुरूम माफिया संजय सोनकर दिलीप साहू के घर जाकर गाली गलौज करने लगा। बात इतनी बढ़ गई की संजय ने डंडा और हथियार से दिलीप साहू के ऊपर हमला कर दिया। इसमें दिलीप साहू के सिर पर गंभीर चोट आई।
ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का झांसा देकर ठगे इतने करोड़, इन पैसों को USD-क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर भेजा जा रहा विदेश…ऐसे हुई कार्रवाई

साहू समाज और बी जे पी ने की शिकायत
साहू समाज एवं BJP कार्यकर्ताओं ने देर शाम गुरुवार को SDM दफ्तर पहुंच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।साथ ही शहर और आप पास में चल रहे अवैध मुरम उत्खनन पर कार्यवाही करने की मांग की। मौके पर SDM के आश्वासन पर सभी कार्यकर्ता और साहू समाज के सदस्य रवाना हुए।
ये भी पढ़ें: संसद में काली जैकेट पहनकर विरोध कर रहे विपक्षी सांसद, संभल और अडानी मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

पुलिस कर रही है कारवाही
उक्त प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ही पक्षों की शिकायत लेकर कार्यवाही कर रही है साथ ही भू माफिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया।




































