BIJAPUR NEWS. इंद्रावती नदी से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर आज बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने चक्का जाम कर दिया। अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र की सड़क पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ वे धरने पर बैठ गये और रेत चोरों के खिलाफ कार्रवाई मांग कर रहे हैं।
भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड़, तारलागुडा एवं भद्रकाली ग्राम में इंद्रावती नदी से बिना रॉयल्टी के बेधड़क लगातार रेत की अवैध उत्खनन हो रही है। वहीं भोपाल पटनम में अलग अलग जगहों पर नदी से रेत निकाल कर बड़े पैमाने पर स्टोरेज किया जा रहा हैं। रेत की अवैध परिवहन और बिना अनुमति लिए नदी से रेत निकाले जाने को लेकर खनिज विभाग से लगातार स्थानीय नागरिक एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें की जा चुकी हैं। मगर खनिज विभाग के अधिकारियों ने रेत माफियाओं को मानो खुली छूट दे रखी है।
वहीं आज बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना सीमा की सड़क पर ही बैठ गए। वहीं अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ताजा जानकारी लिखे जाने तक वे अभी भी बैठे हुए हैं। वहीं शासन प्रशासन के अधिकारी मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं।