RAIPUR NEWS. प्रदेश की भाजपा सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पुरजोर तरीके से लड़ाई का एलान कर चुकी है। कुछ महीने के भीतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा इसी की कवायद माना जा रहा है। मगर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अमित शाह के दौरे को महज दिखावा बताते हुए इसे लेकर बड़ा बयान दे रहे हैं।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अमित शाह वहीं दौरा करते हैं जहां सरकार बनानी होती है या बिगाड़नी होती है। अडानी को जहां बसाना होता है, उसके क्षेत्र का विस्तार करना होता है और बस्तर में भी कुछ इसी तरह की प्लानिंग चल रही है। नक्सलवाद तो सिर्फ एक बाहाना है।
यही नहीं अमरजीत यही नही रुके बल्कि उन्होंने कहा कि ननकी राम से लेकर रमन सिंह और अब वर्तमान सरकार नक्सलवाद के खिलाफ आरपार की लड़ाई की बात कहती है, मगर न आर हुआ न पार। ऐसे में अमरजीत भगत ने अमित शाह के दौरे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, ऐसे में देखना होगा कि भाजपा इस बयान को किस तरह से लेती है और इसे लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया आती है।
ये भी पढ़ें: Allu Arjun को जेल में बितानी पड़ी रात, रिहा होते ही मांगी माफी, कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, उसके लिए हमें खेद है…पढ़ें पूरी खबर
वहीं विष्णु देव साय सरकार को 1 वर्ष पूरा होने पर उन्होंने बधाई भी दी। साथ ही कहा कि एक साल का अनुभव अच्छा नहीं रहा, राजधानी से लेकर सरगुजा तक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सही नहीं रही। लगातार हत्या और चाकू बाजी के साथ-साथ गंभीर अपराध के कारण प्रदेश के लोग दहशत में रहे। ऐसे में सुशासन की स्थिति कहां है यह सरकार को सोचना चाहिए। धान बेचने वाले किसान भी परेशान हैं।
विवाद के बाद पत्नी को चाकू मारा, फिर खुद घर में लगा दी आग, झुलसने से जिंदा जला पति…जानिए पूरा मामला
दरसअल आज सुशासन को लेकर प्रदेश भर में भाजपा नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जिसे लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सवाल खड़ा किया है
।इधर अमरजीत भगत के सवाल पर पलटवार करते हुए विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि घटनाएं किसी के नियंत्रण पर नहीं होती, लेकिन उसके बाद किस तरह की कार्रवाई होती है यह बड़ी बात है और हमारी सरकार ने लगातार कार्रवाई की। जहां तक बात अमरजीत भगत की है वह अपना शासन काल याद करें जहां अपराध भी होते थे और कोई कार्रवाई भी नहीं होती थी। ऐसे में साफ है कि सुशासन दिवस को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने नजर आ रहे हैं।