RAIPUR NEWS. महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े को लेकर साय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, महतारी वंदन के एक हजार रुपए हर महीने अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से बनाए गए नकली बैंक खाते के आरोप में युवक वीरेंद्र कुमार जोशी को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद आज यानी 23 दिसंबर को जांच-पड़ताल के बाद तालूर की आंगनबाड़ी वर्कर वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया। प्रोजेक्ट अफसर ज्योति मथरानी और सुपरवाइजर प्रभा नेताम को लापरवाही में सस्पेंड किया गया है, वहीं तत्कालीन जिला कार्यक्रम अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट की अवमानना करने पर जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि सीएम साय ने महतारी वंदन योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत की है, इस आधार पर बस्तर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था कि महतारी वंदन योजना की राशि सन्नी लियोनी के खाते में जमा हो रही है। अफसरों के मुताबिक सन्नी के बैंक खाते में महतारी वंदन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है, बल्कि वीरेंद्र जोशी नाम के युवक ने फेक फार्म तथा आईडी के जरिए अपने खाते में राशि ली है। वस्तुतः युवक ने आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर की वर्कर के माध्यम से सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया। उस आवेदन में अपना आधार नंबर तथा अपने बैंक खाते की जानकारी डाली गई है। इस आवेदन का परीक्षण ग्राम प्रभारी/वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की समिति को करना था, जो नहीं किया गया।
इसके बाद पोर्टल में अंकित दस्तावेज़ो का द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक द्वारा किया जाना था, फिर इसे परियोजना अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाना था। जांच में यह बात सामने आई कि आंगनबाड़ी वर्कर दरअसल आरोपी वीरेंद्र जोशी की पड़ोसी थी, इसलिए उसने फार्म जांचे बिना पोर्टल पर इसे रजिस्टर कर दिया। सुपरवाइजर ने भी परीक्षण किए बिना सत्यापन किया। यही वजह थी कि फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है। इस मामले में गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गयी है। पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। वहीं, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंःतेज रफ्तार ने ली युवक की जान, अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकराया, मौत