RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में चावल कस्टम मिलिंग भुगतान को लेकर राज्य सरकार और राइस मिलर्स के बीच लगातार गतिरोध देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग ने आज रायपुर,धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव, समेत अन्य जिलों में कई राइस मिलों में आकस्मिक छापेमारी कर और सील करने की कार्रवाई की है।
यह छापेमार कार्रवाई रायपुर के BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भतीजे के सेज़बहार स्थित गौरी राइस मिल पर भी की गई। तो वहीं गरियाबंद BJP नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के मिल को सील कर दिया गया है। राइस मिलर एसोसिएसन के महामंत्री प्रमोद जैन और विजय तायल के मिल पर भी छापा मार कर सील किया गया है।
बता दें पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ सरकार और राइस मिलर्स के बीच कस्टम मिलिंग के भुगतान को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। तो वहीं दूसरी ओर धान खरीदी केंद्रों से राइस मिलरों द्वारा धान नहीं उठाने के कारण समस्या हो रही है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह बोले- इस तारीख से पहले नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, नक्सली विकास से जुड़ें
ये भी पढ़ें: 5000 रुपये बचाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, यहां करना होगा इन्वेस्टमेंट
इससे पहले कि कल उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बैठक भी ली थी। फिर कल देर शाम को ही मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कुछ जिलों के राइस मिलरों की बैठक लेकर धान उठाओ करने की बात कही थी। इस बीच आज खाद्य विभाग ने कई मिलरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: युवक ने खुद ही काट ली अपनी चार उंगलियां, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान राइस मिलर्स और सरकार के बीच चल रहा है विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । आज खाद्य विभाग की टीम ने कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश का उल्लंघन करने को लेकर रायपुर , धमतरी महासमुंद और राजनंदगांव की कई राइस मिलों में छापा मारा । इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि सरकार छापा मार कर राइस मिलों पर कस्टम मिलिंग का चावल उठाने के लिए दबाव बना रही है जबकि प्रदेश के राइस मिलर्स सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए इन दोनों असहयोग आंदोलन चला रहे हैं ।