SURAJPUR NEWS. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्रा में भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई है। कार और पिकअप की इस टक्कर में तीन मौत के अलावा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बता दें कि सरगुजा जिले में बीते रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने NH-130 पर कार सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार गोवर्धनपुर गांव से चार युवक कार में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। वहीं, कुछ लोग गोटगवां के नजदीक टमाटर लोडकर पिकअप से बनारस जा रहे थे। इसी दौरान प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर मंगलवार देर रात गोटगवां के पास कार और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24), दीपक पटेल (23), पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: WhatsApp में iOS वर्जन को सपोर्ट बंद, इस फोन के 3 मॉडल्स पर नहीं चलेगा ये एप…नया अपडेट भी जरूरी
बताया गया कि कार में सवार बटई निवासी चौथा युवक विनय यादव (21) और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) निवासी फुंदुरडीहारी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, सभी एयरबैग खुलने के बाद भी जान नहीं बच पाई। हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 14 अफसरों को IAS अवार्ड, जेल में बंद सौम्या समेत इन अफसरों की पदोन्नति अटकी