INDIAN CRICKET NEWS. क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। अश्विन ने गाबा टेस्ट के पांचवें दिन अंतररास्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने का फैसला किया। उन्होंने रिटायरमेंट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर से बात की और विराट कोहली को गले लगाया। इसके बाद वह रोहित शर्मा संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के पांचवें दिन मैच ब्रेक के दौरान पहले तो अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर से भी चर्चा की और इसकी बाद कप्तान रोहित शर्मा संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 38 साल के अश्विन टैस्ट क्रिकेट में 537 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। केवल अनिल कुंबले ही 619 विकेट लेकर उनसे आगे है। एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। जिसमे उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट अश्विन के नाम है। उन्होंने 37 बार यह कारनामा करके दिखाया है। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार) भी वो अपने नाम कर चुके हैं। जो श्रीलंका के जादूगर स्पिनर मुरलीधरन के बराबर है।
छत्तीसगढ़ में अब इस तारीख को नहीं होगा पंचायतों का आरक्षण, इसलिए रोकी गई प्रक्रिया
अश्विन के संन्यास को लेकर विराट कोहली भावुक हो गए। विराट ने कहा मैं अश्विन के साथ पिछले 14 वर्षों से खेला रहा हूँ और जब उन्होंने मुझे बताया कि आज वो क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, तो उनके साथ बिताए मैदान और ड्रेसिंग रूम के पलों की यादें मेरे सामने आ गईं। भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में आपको हमेशा याद किया जाएगा। आपके परिवार के साथ आपके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं, ‘आपको ढेर सारा प्यार और हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त!’
रोहित ने अश्विन के संन्यास की घोषणा के बाद कहा कि हमें उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए। रोहित ने बताया कि अश्विन को ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ गले लग कर भावुक होते देखा गया। BCCI ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘अश्विन प्रतिभा, निपुणता, कौशल और नवीनता का पर्याय रहा है.’
अमित जोगी ने ट्वीट कर चौकाया, कहा गुरु घासीदास बाबा जयंती में भाजपाइयों को ना करें आमंत्रित
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में पहुंचे अजब-गजब बाबा, एक दशक से उठा रखा है अपना हाथ
आर अश्विन का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट
बॉलिंग- 106 टेस्ट में 537 विकेट, एक पारी में बेस्ट बॉलिंग 7 विकेट 59 रन देकर, मैच में बेस्ट बॉलिंग 13/140, 24.00 एवरेज
बैटिंग- 106 टेस्ट, 151 पारी में 3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज
वनडे (ODI) क्रिकेट
बॉलिंग: 116 मैच, 156 विकेट, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 विकेट 25 रन देकर, 33.20 एवरेज
बैटिंग: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज
20 इंटरनेशनल क्रिकेट
बॉलिंग: 65 मैच में 72 विकेट, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 विकेट 8 रन देकर, एवरेज 23.22
बैटिंग: 65 मैच की 19 पारी में 184 रन, उच्चतम 31 नॉट आउट, 26.28 एवरेज