राजीव गाँधी शिक्षा मिशन से मिली जानकरी के अनुसार भैरमगढ़ तहसील के भटवाड़ा पोटाकेबिन में अध्यनरत छात्र टांकेश्वर नाग की शनिवार को अचानक तबीयत ख़राब हो गई जिसके बाद उसे भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ता देख उसे जिला अस्पताल में भेजा गया। वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जगदलपुर के मेकाज में रिफर किया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान चौंथी के छात्र ने दम तोड़ दिया।
छात्र की मौत पर डी.एम.सी. कमल दास झाड़ी ने बताया कि जिस बालक की मौत हुई है, उसे दिल की बीमारी थी और उसे निमोनिया भी था। छात्र बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के कुरेंगा का रहने वाला था। उसके ईलाज के दौरान छात्र के परिजन भी साथ में रहे।
नेमेड पोटाकेबिन में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा की मौत
इसके चार दिन पहले नेमेड पोटाकेबिन में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के डी एम सी कमल दास झाड़ी ने बताया कि छात्रा का नाम विमला क़वासी है। छात्रा नेमेड में संचालित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल में 10 वीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा सिकल सेल की बीमारी से पीड़ित थी।