KABIRDHAM NEWS. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शीतलहर को देखते हुए वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कार्य शुरू कर दिया है। इस अभियान को विशेष थीम ‘वनांचल जाबो जाण लें बचाबो’ के तहत् चलाया जाएगा। वनांचल गांवों में पहुंचकर जनजाति समाज के सभी वर्गो को कंबल गर्म वस्त्र एवं दैनिक उपयोग का वस्त्र भी भेंट किए जायंगे।
ये भी पढ़ें: 60,000 परिवारों के लिए खतरा बना 250 करोड़ का प्रोजेक्ट, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ेगा असर
ABVP के प्रदेश सहमंत्री एवं जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि कबीरधाम अंचल का अधिकांश भाग वनों से घिरा हुआ है। जहां विशेष जनजाति परिवार के लोग निवास करते है। ABVP द्वारा प्रत्येक तीज त्यौहार में जनजाति परिवार के बीच पहुंचकर खुशियां बांटने का काम किया जाता हैं।
जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए आज ABVP के कार्यकर्ताओं ने वनांचल गांवों में पहुंचकर गांव की शिक्षा स्थिति की जानकारी लेते हुए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे महीने चलेगा। जिसका मुख्य उदेश्य अधिक से अधिक वनांचल गांवों के लोगों को लाभ पहुँचाना है।
ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव ने कहा कि ABVP नर सेवा को ही नारायण सेवा मानकर समाज के सभी वर्गो के लोगों को खुशी बांटने का काम कर रही है। कार्यक्रम में ABVP के तुलसी यादव गोपाल जायसवाल, कालेश्वर निर्मलकर, मानस मिश्रा, रामलाल भागवत, विश्वकर्मा तुषार, चन्द्रवंशी एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थें।