BALOD NEWS. बालोद जिले से बड़ा सड़क हादसा हो गया है। भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास आज तड़के यानी 16 दिसंबर को हुए इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक ने उल्टी दिशा से आ रही एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एसयूवी में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में घायल हुए 7 लोगों को तत्काल राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर है। इस भीषण हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें कि बालोद में हीरापुर चौक के पास रविवार को एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे युवक घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति का नाम चिंता राम (35 ) डौंडीलोहारा निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि सिर पर गहरी चोट होने के कारण घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर भी किया जा सकता हैं।