JAIPUR NEWS. जयपुर में एक खौफनाक हादसा होग गया। आज यानी 20 दिसंबर को एक सड़क हादसे और जोरदार ब्लास्ट ने करीब 50 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जयपुर की अजमेर रोड के पास एक सीएनजी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसके बाद धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इस हादसे में 6 लोग जिंदा जल कर मर गए, जबकि करीब 40 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं। जानकारी के अनुसार जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार की सुबह 5.00 बजे हुए इस हादसे की खबर जैसे ही पुलिस तक पहुंची, तुरंत दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़ीं।
आग इतनी वीभत्स थी कि फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां कई घंटों तक इसे बुझाने में लगी रहीं, जो लोग भाग कर जान बचा सके, वह खुशकिस्मत थे। हालांकि, 6 लोगों को अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिल सका। कई लोग गाड़ियों से बाहर भी नहीं आ सके थे। दरअसल, विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। जयपुर के पास ऐसी ही एक घटना 15 साल पहले 29 अक्टबूर को साल 2009 में हुई थी। हादसा जयपुर से 15 किमी दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में हुआ था, जहां भीषण आग लगने से तीन किलोमीटर तक के रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुआ। आग इतनी जबरदस्त थी कि 50 मीटर तक उसकी लपटें उठीं। यहां तक की जयपुर और इसके आसपास के कई किलोमीटर के इलाकों में धुंए के बादल देखने को मिल रहे थे।
ये भी पढ़ें: OpenAI ने यूजर्स को दी नई सुविधा…अब आसानी से इस एप से कनेक्ट होगा ChatGPT, क्यूआर कोड भी कर सकेंगे स्कैन
आशंका है कि जयपुर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिनमें से एक सीएनजी ट्रक था। इस भिड़ंत के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. इतना ही नहीं, पीछे से आ रही गाड़ियां भी एक-एक कर के एक दूसरे में भिड़ती चली गईं। पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई है। मौके पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड हैं। वहीं, इस हादसे की वजह से आसपास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में जो गाड़ियां झुलस गई हैं उनमें कई ट्रक, यात्री बस, गैस टैंकर, कार, पिकअप, बाइक और टेंपो शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: CG के इस विभाग में इतने पदों पर 10 साल होगी भर्ती, इस बार लिखित के साथ इंटरव्यू भी
जयपुर अजमेर एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की पूरी जानकारी ली। इतना ही नहीं, पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।