RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ठगों का जाल फैलता ही जा रही है। इसी के साथ ही अब कोचिंग के नाम पर भी ठगी हो रही है। एक ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर में आया है। जानकारी के अनुसार इंदौर के कौटिल्य एकेडमी ने यूपीएस, पीएससी, व्यापमं की भर्ती परीक्षा में पास कराने और सरकारी नौकरी पक्की करवाने के नाम पर छात्रों से 21 लाख रुपए वसूल लिए। छात्रों के अनुसार डायरेक्टर ने खुद छात्रों से पैसा लिया है। कई छात्रों से पैसा वसूलने के बाद वह कोचिंग सेंटर में ताला लगाकर फरार हो गया। पिछले कई दिनों से छात्र कोचिंग के चक्कर काट रहे हैं और अब छात्रों ने थाने में शिकायत कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कौटिल्य एकेडमी के नाम से कोचिंग सेंटर पवन तांडेश्वर और रूबी मजूमदार चला रहे थे। उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी करवाने और भर्ती में सफल कराने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपये वसूल किए। हालांकि शिकायत के बाद संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, जब कई दिनों तक कोचिंग सेंटर में ताला लगा हुआ मिला तो छात्रों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद छात्र कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे। छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने डायरेक्टर के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई में खुलासा हुआ कि डायरेक्टर ने कोचिंग सेंटर में काम करने वाले कई लोगों को सैलरी भी नहीं दी। मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि पवन तांडेश्वर और रूबी मजूमदार ने जीई रोड डंगनिया इलाके में कौटिल्य एकेडमी के नाम से कोचिंग सेंटर खोला था।
ये भी पढ़ें: लूडो का खिलाड़ी निकला ट्रेन का लुटेरा, जानिए कैसे बनाता था शिकार…GRP ने पकड़ा तब खुला मामला
इस कोचिंग में यूपीएससी, पीएससी और व्यापमं की भर्तियों की तैयारी करवाई जाती थी। कोचिंग के डायरेक्टर का दावा था कि उनकी संस्थान से कई छात्र आईएएस, डिप्टी कलेक्टर और आईपीएस निकले हैं। वह छात्रों को अच्छे नोट्स देकर परीक्षा में सफल करने का दावा करती थी। इससे प्रभावित होकर कई बच्चों ने लाखों की फीस भरकर अपना एडमिशन करवा लिया।
ये भी पढ़ें: UP में बवाल…जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव-आगजनी, भीड़ को कंट्रोल करने पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
इसके बाद अक्टूबर में क्लास चालू करने का दावा किया था। जब छात्र अक्टूबर में कोचिंग पहुंचे तो ताला लगा हुआ मिला। ठगी का मामला तब उजागर हुआ जब अक्टूबर में छात्रों ने कोचिंग सेंटर जाकर देखा कि वहां ताला लगा हुआ है। इसके बाद, छात्रों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।