NEW DELHI NEWS. देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79% मतदान हुआ। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और लेफ्ट के सत्यन मोकेरी से है। प्रियंका वायनाड में एक बूथ पर पहुंचीं और लोगों से मिलीं। पश्चिम बंगाल में बुधवार सुबह उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में बदमाशों द्वारा बम फेंके जाने और गोलियां चलाए जाने से तृणमूल नेता अशोक साहू की मौत हो गई। पूर्व तृणमूल वार्ड अध्यक्ष अशोक साहू एक चाय की दुकान पर बैठे थे, जहां उन पर हमला किया गया।
दूसरी ओर, राजस्थान में 7 सीटाें पर उपचुनाव हो रहे हैं। आज वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। वे समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हो गई।
ये भी पढ़ेंःजय श्रीराम कहने और टीका लगाने पर बच्चों को शिक्षक ने पीटा, पालकों ने थाने में की शिकायत
वहीं, बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मतदान के बीच तरारी में वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इसमें एक युवक का सिर फट गया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है। बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव की बूथ संख्या 223 पर एक पार्टी को वोट देने को लेकर विवाद हुआ है।