NEW DELHI NEWS. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोग्रामर के 27 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लिकेशन में मास्टर्स या सीएस/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। यूपीएससी ने एक ऐसी भर्ती निकाली है, जहां अभ्यर्थियों को किसी तरह का कोई लिखित एग्जाम नहीं देना होगा। आवेदकों को सी और सी+ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना जरूरी है। इसके लिए आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
UPSC ने हाल ही में असिस्टेंट प्रोग्रामर को पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 28 नवंबर 2024 तक आप आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने यह रिक्तियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन के लिए निकाली हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असिस्टेंट प्रोग्रामर के कुल 27 पदों को भरना है।
ये भी पढ़ें: घर बैठे रजिस्ट्री कराना पड़ेगा महंगा, CG में नई व्यवस्था से अब इतनी देनी होगी राशि
UPSC असिस्टेंट प्रोग्रामर के इन पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय कॉलेज और संस्थान से मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लिकेशन/कंप्यूटर साइंस/माटर्स ऑफ टेक्नोलॉजी/बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कंप्टूयर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का आइटम सान्ग जारी, Kissik में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन सिजलिंग केमिस्ट्री करेगी हैरान
आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष और एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) महिला/पीएच अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं, जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।