RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर जूनियर छात्रों को सीनियरों की रैंगिग का शिकार होना पड़ा। सीनियर स्टूडेंट्स ने करीब 50 छात्रों को पीटा और उनके सिर मुंडवा दिए। इतना ही नहीं सीनियर छात्र वाट्सएग्रुप बनाकर जूनियर लड़कियों की फोटो भी मांग रहे थे। अब इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने दो सीनियर छात्रों को दस दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रों की भर्ती के बाद नए सत्र की शुरूआत को महज 20 दिन ही हुए है। नए छात्रों को प्रवेश के बाद द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा लड़कियों की फोटो मांगने, सभी छात्रों को बाल एकदम बारीक यानी कि मुंडवाकर रखने, कॉलेज परिसर में फिट कपड़े न पहनने, सामान्य बैग टांगने, ज्यादा स्टाइलिश तरीके के जूते नहीं पहनने जैसी बातें बोली जा रही थी। पीड़िता छात्रों के परिजनों ने इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज से की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है। अब इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने दो सीनियर छात्रों को दस दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों को मौका…CG इस विभाग में 60 पदों पर भर्ती होगी, इन पदों के लिए 28 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
रैगिंग की शिकायत और कार्रवाई को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विवेक चौधरी से कहा कि प्रथम वर्ष के छात्रों ने शिकायत सीधे नेशनल मेडिकल कॉउंसिल को की थी..और वहीं से मामले में उनके पास आया है, जिसके बाद कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई और रैगिंग लेने वाले दोषी छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। डॉ. चौधरी ने बताया की सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों से उनकी ब्यूटीफूल फोटो ग्रुप्स में डालने की बात कही थी। हालांकि डीन ने बच्चों के सिर मुंडवाने जैसे मामले से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में इन फिल्मों का सीक्वल मचाएगा धूम…वॉर2, रेड2 अगले साल होंगी रिलीज, दृश्यम 3 पर सस्पेंस