NEW DELHI NEWS. देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी लगातार अपडेट हो रही हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट सुविधाएं भी अपग्रेड हो रही हैं। इस बीच, देश में UPI को लेकर नियमों में बदलाव हुआ है। NPCI की तरफ से UPI Lite के 2 लोकप्रिय नियमों में बदलाव किया गया है। इसकी मदद से गूगल पे, फोन पे और पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मोटा फायदा होने वाला है। यूजर्स इसकी मदद से UPI Lite की मदद से ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। नए बदलाव के अनुसार RBI ने UPI Lite की ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है। फिक्स लिमिट से कम बैलेंस होने पर खुद टॉप-अप हो जाएगा। ऐसा करने से, UPI Lite से पेमेंट की जा सकती है।
आज हम आपको इससे संबंधित अन्य सर्विस की जानकारी भी देने वाले हैं। यह बदलाव गूगल पे, फोन पे और पेटीएम उपयोगकर्ताओं को अधिकतम 2000 रुपए की ट्रांजैक्शन लिमिट का फायदा देगा। अगर आप नॉर्मल यूपीआई पेमेंट करते हैं तो वह वैसे ही चलती रहेगी। उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है। आप अभी भी सीधा बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए ये भी काफी अच्चा ऑप्शन साबित होता है।
ये भी पढ़ें: रायपुर-बिलासपुर NH-130 पर गड्ढे से निकली छड़ से बोलेरो का टायर फटा, पलटने से बाप-बेटे समेत तीन की मौत
ऐसे काम करती है यह सिस्टम
- UPI Lite में ऑटो-पे बैलेंस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें इसे एक्टिवेट करना होता है। एक बार एक्टिवेट होने के बाद काम काफी आसान हो जाएगा।
- यहीं पर आपको मिनिमम लिमिट सेट करने का भी ऑप्शन दिया जाता है और इसे UPI Lite वॉलेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
- एक बार बैलेंस कम होते ही ये खुद ही टॉप-अप कर दिया जाएगा। यूजर के अकाउंट से इसे टॉप अप कर देंगे।
- UPI Lite के लिए अधिकतम लिमिट को 2 हजार रुपए तक सेट कर दिया गया है। UPI Lite Wallet को यूजर्स दिन में 5 बार से ज्यादा टॉप-अप नहीं किया जा सकता है।
- एक बार ऑटो-पे बैलेंस फैसिलिटी का ऑप्शन चयन करने के बाद यूजर्स UPI Lite Wallet को खुद नहीं टॉप-अप कर सकते हैं।