JAGDALPUR NEWS. बस्तर से नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में लगातार जंगलों में सर्चिंग की जा रही है। नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को घेरने निकले DRG जवान और महाराष्ट्र के C-60 कमांडोज बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया। इस दौरान कांकेर और नारायणपुर की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 नक्सली ढेर हो गए हैं। कांकेर के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 5 नक्सलियों के शव के साथ हथियार बरामद किया गया है।
कांकेर के पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा पर माड़ इलाके में चल रही मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है. कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था, सुबह 8 बजे से यह मुठभेड़ शुरू हुई थी, करीब 3 घंटे से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
ये भी पढ़ें: मेगा डील… ISRO के साथ मिलकर एलन मस्क की कंपनी Spacex लॉन्च करेगी सबसे एडवांस सैटेलाइट
वहीं नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भाग न जाए इसके लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद फोर्स को रवाना किया गया था। शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल में दोनों राज्यों की पुलिस फोर्स नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।