BALODABAZAR NEWS. बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने काजल किन्नर की हत्या करने वाले कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किन्नर हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया है।
ये भी पढ़ें: MP-UP जानें वालों को होगी परेशानी…रेलवे ने 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें शेड्यूल
बता दें, 18 नवंबर रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पड़े खदान के पानी में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली है। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव को पानी से निकालकर उसकी जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस को शव के पास डेढ़ लाख रुपये भी मिली थे। जांच में सामने आया था कि मृतक की हत्या किसी धारदार हथियार से गले में वारकर की गई है। शव का पोस्टमार्टम में पाया गया था कि शव किसी किन्नर का है। मृतिका ग्राम जोरा जिला रायपुर निवासी थी और उसका नाम काजल है। थाना तेलीबांधा जिला रायपुर में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp में थर्ड-पार्टी एप्स से वीडियो कॉल रिकॉर्ड करना होगा आसान…जानें पूरा प्रोसेस
जानकारी के अनुसार किन्नरों के निवास भवन जोरा रायपुर में सभी किन्नर एक साथ रहते हैं, जिसमें आरोपी तपस्या किन्नर, मुंबई महाराष्ट्र से आकर रह रही है तथा मृतिका काजल लोकल रायपुर की थी। हत्या की मुख्य आरोपी तपस्या किन्नर मठ की प्रमुख बनना चाहती थी, इसके लिए उसके रास्ते की सबसे बडी चुनौती काजल थी, इसलिए काजल को रास्ते से हटाने के लिए उसके द्वारा पूरी प्लानिंग की गई थी।
ये भी पढ़ेंःमतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक और मौका, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
मठ प्रमुख बनने के लिए रचा था षडयंत्र
मठ प्रमुख बनने के लिए तपस्या ने निशा के सांथ मिलकर, काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 17 नवम्बर शनिवार को सायं 05.00 बजे निशा काजल को बहाने से अपनी आर्टिका कार से बलौदाबाजार की ओर ले गई थी। उसके पीछे-पीछे सुपारी किलर अंकुश एवं कुलदीप मोटरसाइकिल से आ रहे थे। अंकुश एवं कुलदीपक ने मौका पाकर काजल पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। और उसके शव पत्थर खदान में फेंक दिया गया था।
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर उम्र 36 साल निवासी किन्नर भवन जोरा थाना खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर
2. निशा श्रीवास किन्नर उम्र 51 साल निवासी धरमपुरा सरकारी स्कूल, तालाब, अमर पैलेस के पास रायपुर जिला रायपुर
3. हिमांशु बंजारे उम्र 28 साल निवासी मंदि