WASHINGTON NEWS. अमेरिका में 4 साल बाद फिर राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच टक्कर है। जो बाइडन द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेट ने उम्मीदवार बनाया है। अमेरिका में वोटिंग के बीच शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 42,221 अंकों पर बंद हुआ। सोमवार के क्लोजिंग अंकों के मुकाबले इसमें 427.48 अंकों की बढ़त देखी गई।
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक हैरिस को वर्मोंट, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स और वाशिंगटन, डी.सी. से 27 इलेक्टोरल वोट मिले थे। लेटेस्ट आए सर्वे के मुताबिक, फ्लोरिडा में 73 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ डोनाल्ड ट्रंप की जीत का अनुमान लगाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने शुरुआती नतीजों में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने वेस्ट वर्जीनिया में भी जीत मिली है। इसके पहले वह इंडियाना और केंटुकी जीत चुके हैं। वहीं, कमला हैरिस को एक राज्य वर्मोंट में जीत मिली है।
ये भी पढ़ें: CG में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत, वैशाली नगर कॉलेज में एक्सपर्ट ने दी गहरी जानकारी
CNN के एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि ट्रंप केंटकी और इंडियाना राज्यों में जीत दर्ज कर सकते हैं। एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं। सीएनएन के एग्जिट पोल के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव में वोट डाल चुके एक-तिहाई मतदाताओं का मानना है कि देश की अर्थव्यवस्था फिलहाल अच्छी स्थिति में है।
ये भी पढ़ें: CG सरकार के नए नियम के विरोध में 20 डॉक्टरों ने डीन को सौंपा इस्तीफा…इनमें कई बड़े डॉक्टर भी शामिल
एडिसन रिसर्च के नेशनल एग्जिट पोल के मुताबिक, 73 फीसदी वोटर्स का मानना है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, जबकि 25 फीसदी का मानना है कि देश का लोकतंत्र सुरक्षित है। अमेरिका में वोटिंग और एग्जिट पोल के बीच वॉशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल बिल्डिंग के बाहर पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई है।