SURAJPUR NEWS. सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र के सोनगरा इलाके में एक शिक्षक पर एफआईआर दर्ज हुआ है। यह शिक्षक स्कूल की छठवीं से 8वीं तक की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया करता था। साथ ही स्कूल की ही एक महिला शिक्षक को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर उस पर भी मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, सोनगरा इलाके के शासकीय मिडिल स्कूल में कार्यरत सुमन कुमार रवि पिछले कई महीनों से स्कूल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता था। जिसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षक को भी दी थी। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को की इसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा BEO और एसडीएम की संयुक्त टीम बनाकर पूरे मामले की जांच सौंप गई।
ये भी पढ़ेंः Breaking: छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग में बड़ा फेरबदल, 62 इंजीनियर्स का ट्रांसफर आदेश जारी.. यहां देखें पूरी लिस्ट
जांच में आरोपी शिक्षक के द्वारा लगभग 19 लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करना पाया गया। इसके साथ ही महिला शिक्षक को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने की भी बात सामने आई। BEO और एसडीएम के द्वारा यह जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपा दिया गया है। जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने दोनों ही शिक्षकों को निलंबित कर दिया और पुलिस विभाग को जांच सौंप दी।
ये भी पढ़ेंः जल्द शुरू होगी बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा, पहुंचने में मात्र 55 मिनट का ही लगेगा समय
जिसके आधार पर पुलिस विभाग ने दोनों शिक्षकों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल दोनों शिक्षक फरार बताया जा रहे हैं और पुलिस उनकी पता साजी कर रही है।वही इस पूरे मामला होने के बाद कहीं ना कहीं छात्र और शिक्षक का पवित्र रिश्ता कलंकित होता नजर आ रहा है। शिक्षकों को भगवान का दर्जा मिला हुआ है, लेकिन शिक्षकों में से कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस पवित्र प्रोफेशन पर काला धब्बा हैं।