MANEDRAGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज अपने गृह जिले में रेडविंग नामक कंपनी द्वारा हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया गया। यह तकनीक विशेष रूप से पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और तेज़ बनाने के लिए विकसित की गई है।
अब छत्तीसगढ़ में भी उड़ीसा और अरुणाचल राज्य में कुछ जिलों की तर्ज पर इस तकनीक का उपयोग शुरू किया जा सकता है। इस ड्रोन नेटवर्क की मदद से ब्लड सैंपल और आवश्यक दवाइयां उन इलाकों में समय पर पहुंचाई जा सकेंगी जहां सड़क कनेक्टिविटी या ट्रैफिक की समस्याएं बाधा बनती हैं ।
ये भी पढ़ें: CM साय ने कहा-प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही सरकार, भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन के जरिए दवाइयां भेजी गईं। वहां से ब्लड सैंपल को कलेक्ट कर वापस मनेंद्रगढ़ लाया गया। यह प्रक्रिया महज आधे घण्टे में पूरी हुई। मंत्री जायसवाल ने बताया कि इस तकनीक से अब ब्लड सैंपल सुबह भेजे जा सकते हैं और उनकी रिपोर्ट 1-2 घंटे के भीतर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे मरीजों को त्वरित इलाज देने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताई रायपुर दक्षिण में जीत की वजह, बोले-निकाय चुनाव में भी मिलेगा इस जीत का लाभ
ये भी पढ़ें: अब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के वाहन को मारी टक्कर, बाल बाल बची महिला एवं बाल विकास मंत्री
उन्होंने कहा कि परीक्षण की सफलता के बाद यह प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। इससे राज्य के अस्पतालों को प्रमुख चिकित्सा केंद्रों से जोड़ा जाएगा, जिससे आपातकालीन सेवाओं में सुधार होगा और जीवन रक्षक दवाइयां समय पर पहुंचाई जा सकेंगी।