RAIGARH NEWS. प्रदेश भर में 15 नवंबर से खरीफ सीजन 2024 – 25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो जाएगी। ऐसे में दीगर जिले और पड़ोसी राज्य उड़ीसा से धान की आवक रोकने के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले में इस बार 13 अस्थाई चेक पोस्ट बनेंगे जहां चौबीसों घंटे पुलिस जवान मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ेंःकॉन्सटेबल पर पिस्टल तानने वाले कुख्यात बदमाश रंजन गर्ग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन चेक पोस्ट पर दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी। इतना ही नहीं चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे जिसकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी।
दरअसल, रायगढ़ जिले में धान खरीदी के दौरान लगातार बोगस धान खरीदी की शिकायतें सामने आती रही है। इसे देखते हुए राज्य शासन ने खास तौर पर दूसरे राज्यों की सीमा से लगे जिलों को चेक पोस्ट बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर रायगढ़ जिले में भी 13 ऐसे रास्तों को चिन्हांकित किया गया है जो कि उड़ीसा राज्य के साथ साथ दूसरे जिलों की सीमा से लगे हुए हैं।
इतना ही नहीं उन कच्चे रास्तों की भी पहचान की गई है जहां से धान की फर्जी आवक की संभावना है। इन सभी रास्तों में अस्थाई बैरियर बनाए जाएंगे। कुछ संवेदन शील चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिसकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी। यहां न सिर्फ पूरे समय पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे बल्कि समय-समय पर राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा भी जांच की जाएगी।
पुलिस विभाग ने एकताल,कंचनपुर, महापल्ली, रेंगालपाली, बरमकेला, सरिया,सूरजगढ़ जैसे इलाकों को चेक पोस्ट के लिए चयनित किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है की इन चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाया।