JASHPUR NEWS. जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आज यानी 13 नवंबर को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने जशपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। बता दें कि सीएम साय की मांग पर उन्होंने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसी स्टेडियम में आदिवासी खिलाड़ी ओलंपिक खेलेंगे और मेडल लाएंगे। यही शुभकामनाएं है। दरअसल, केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया पदयात्रा में शामिल होने जशपुर पहुंचे हैं।
इसके साथ ही सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी और केंद्रीय मंत्री के साथ 10 हजार से ज्यादा माई भारत यूथ वालंटियर्स ने 7 किमी की पदयात्रा शुरू कर दी है। पदयात्रा कोमोडो गांव से शुरू हुई और करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय कर रणजीत स्टेडियम में समाप्त होगी। जहां युवा, आदिवासी नेता और समुदाय के सदस्य एकजुट होंगे। इस दौरान, यह वॉलंटियर्स आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।
ये भी पढ़ें: गेल इंडिया में निकली भर्ती… इन सरकारी नौकरी के लिए 11 दिसंबर तक सकते हैं आवेदन, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान
इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत की स्वतंत्रता में आदिवासी नेताओं के योगदान को नाटकों के जरिए दिखाया जाएगा। आदिवासी विरासत को दिखाने वाले डांस होंगे। इस पदयात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक पेड़ मां के नाम पहल को ध्यान में रखकर पौधे भी लगाए जाएंगे। इसमें ऐतिहासिक आदिवासी आंदोलन, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि, भारत के आदिवासी समुदायों की अनूठी कलात्मकता और शिल्प कौशल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस पदयात्रा के बीच-बीच में आदिवासी संस्कृति, सुंदर रंगोली कलाकृतियां, पेंटिंग और पारंपरिक आदिवासी कला को दिखाया जाएगा।