PENDRA NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में सड़क हादसे बढ़ हैं। इस बीच, एक बड़ी घटना घट गई है। दरअसल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सड़क हादसे में SI की मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन के नेतृत्व में टीम यूपी से कोरबा लौट रही थी, तभी गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास आज सुबह हादसा हो गया। बताया गया कि यह हादसा कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ है। बता दें कि कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस विलायत हुसैन के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई थी।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार लोग कानपुर, उत्तर प्रदेश से कोरबा वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे अनुपपुर-वेंकटनगर से गौरेला की जाते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया. कुत्ता सामने आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 3-4 बार पलटते हुए सड़क के किनारे जा गिरी। इस हादसे में थाना पाली के उप निरीक्षक विलायत हुसैन (56 ) की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 सवार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें घायलों में आरक्षक नारायण कश्यप, आरक्षक शैलेंद्र कंवर, गाड़ी चालक करमु और सहायक गोपी कुमार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से बड़ी खबर…क्वेटा रेलवे स्टेशन में बड़ा धमाका, 21 लोगों की मौत, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
SI विवेचक रोहित डहरिया का कहना है कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। गाड़ी कई मीटर तक घसीटते हुए खेत में पलट गई। मृतक एसआई के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन की सफलता के बाद अब शैतान 2 में दिखेंगे अजय देवगन…इन फिल्मों पर भी लगी मुहर