BOLLWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का अलग ही क्रेज चल रहा है। इसी क्रम में बॉलीवुड की 7 फिल्मों की अगली कड़ी रिलीज होने वाली है। वॉर, रेड के अलावा एनिमल से पठान तक बॉलीवुड के कई ऐसी सुपरहिट फिल्में बनी हैं, जिनका अब सीक्वेल भी आने वाला है। बॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार वॉर 2 – ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ भी पार्ट 2 आने वाला है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे। फिल्म 2025 में रिलीज हो सकती है।
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ भी सुपरहिट रही थी। अब इसके पार्ट का भी ऐलान कर दिया गया है। रेड 2 साल 2025 में आएगा। वहीं, शाहरुख खान के करियर को एक बार फिर उंचाईयों पर ले जाने वाली ‘पठान’ का भी सीक्वेल आने वाला है। पठान 2 म साल 2026 या 27 में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में GST का छापा… कबाड़ व्यवसायी के ठिकानों पर दबिश, दस्तावेज जांच रही रायपुर की टीम
इसी क्रम में अजय देवगन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘गोलमाल 5’ का भी ऐलान हो चुका है। हालांकि अभी तक गोलमाल 5 रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अजय देवगन की ही दृश्यम का पार्ट वन और टू ब्लॉकबस्टर हिट रहा था। ऐसे में इसके पार्ट 3 की भी घोषणा हो चुकी है। दृश्यम 3 अगले साल फ्लोर पर आ सकती है।
ये भी पढ़ें: अगर Whatsapp पर ये गलती की तो जाना पड़ सकता है जेल, आपत्तिजनक मटेरियल का प्रसार भी अपराध
वहीं, अभिनेता रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की, जिसका अब जल्द ही सीक्वेल आने वाला है। इसका नाम ‘एनिमल पार्क’ है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका खुलासा भूषण कुमार ने किया था। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर ‘हेरा फेरी 3’ के जरिए बड़े पर्दे पर बवाल मचाने वाली है। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।