RAIGARH NEWS. रायगढ़ के कबीर चौक गांधीनगर इलाके में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल यहां एक मकान में पास्टर की मौजूदगी में प्रार्थना सभा चल रही थी। इसमें बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं मौजूद थी। आसपास के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों के साथ स्थानीय लोगों ने मकान का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने पास्टर और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
मामला इतना बढ़ गया कि बीच बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा। स्थानीय लोग पास्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि इस इलाके में लंबे समय से एक मकान में प्रार्थना सभा चल रही है। पास्टर के द्वारा लालच देकर लोगों को मसीही धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोग पास्टर की गिरफ्तारी को लेकर देर तक नारेबाजी करते रहे। आखिरकार पुलिस ने सुरक्षा के बीच प्रार्थना सभा में मौजूद महिलाओं को घर से बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें: JEE Advance: अब दो नहीं लगातार तीन अटेम्प्ट दे सकेंगे छात्र, स्टूडेंट्स का दबाव होगा कम, ड्रॉप लेने वालों में आएगी कमी
स्थानीय लोगों के हंगामे और विरोध को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने पास्टर और उसके दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है। तीनों को पुलिस जूट मिल थाने लेकर आई है। मामले में पीड़ितों के बयान भी दर्ज किया जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।