DURG NEWS. जिले में फिर एक बार धर्मांतरण का केस सामने आया है। पूरी घटना रविवार 9 नवंबर पुलगाव के शिवपारा की है,जहां बुजुर्ग महिला को डरा कर समुदाय विशेष के लोगों ने उसके घर पर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत महिला ने बजरंग दल से की थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलगाव के शिवपारा चैत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बच्चे की बीमार के कारण उसने झाड़ फूक के लिए पास्टर को बुलाया था। लेकिन पास्टर ने उसके घर पर कब्ज़ा कर लिया है। वो बिना उसकी मर्जी के घर में प्राथना करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो पास्टर ने उसे डराया धमकाया गया और उसके घर को तोड़ने की धमकी भी दी।
ये भी पढ़ें: JEE Advance: अब दो नहीं लगातार तीन अटेम्प्ट दे सकेंगे छात्र, स्टूडेंट्स का दबाव होगा कम, ड्रॉप लेने वालों में आएगी कमी
दुर्ग बजरंग दल संयोजक सौरभ देवांगन ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने उनसे संपर्क कर बताया था कि पास्टर ने डरा धमकाकर उसके घर पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद बजरंग दल में महिला के साथ मिलकर पुलिस को इसकी शिकायत की थी। रविवार जब पुलिस वहां पहुंची तो उस समय प्रार्थना चल रही थी।
ये भी पढ़ें: कोंडागांव में जवान ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गया था गांव
वहीँ इस मामले में अभिषेक झा एएसपी दुर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलगाव थाना क्षेत्र में बजरंग दल के साथ बुजुर्ग महिला ने शिकायत दी थी। महिला ने बताया था कि उसके घर में बिना उसकी मर्जी के कुछ लोग प्राथना कर रहे है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद पास्टर और उसके साथ उपस्थित लोगों से पूछताछ की। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 7 लोगों को हिरासत में लिया, फिलहाल विवेचना जारी है।