BILASPUR NEWS. प्रदेश में सड़कों की खस्ता हाल के लिए जब से हाईकोर्ट ने राज्य शासन को तलब किया है। तब से राज्य सरकार सड़कों के मरम्मत के कार्य में जुट गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा भी विशेष संधारण पखवाड़ा अभियान के तहत खास तौर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों के मरम्मत का कार्य का निर्देश दिया है। इस निर्देश का असर भी दिख रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस पर कार्य भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने पैरोल से नहीं लौटने वाले कैदियों की मांगी जानकारी, जानें पूरा मामला
बता दें, पंचायत मंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार विशेष संधारण पखवाड़ा के तहत अधिकारियों को सड़कों के रख-रखाव और मरम्मत के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत पिछले महीने प्रमुख अभियंता केके कटारे ने बिलासपुर जिले में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में खास तौर पर सड़कों के सुचारू संचालन और संधारण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। इसी निर्देश का पालन करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले की सड़कों के संधारण का कार्य तेजी शुरू किया गया है।
इन क्षेत्र के सड़कों का हो गया मरम्मत
यातायात को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें वर्तमान में कछार से पेंडरवा और गतौरी से सेमरताल, सेवार से उमरिया जैसे क्षेत्रों के सड़कों का मरम्मत कार्य किया जा चुका है।
जिला प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग
इस संधारण पखवाड़ा पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तो देख-रेख कर ही रहे है। वहीं इस पर जिला प्रशासन की भी नजर है। इस कार्य को गंभीरता से ले रहा है और यहीं वजह है कि कलेक्टर अवनीश शरण भी इसकी मॉनटिरिंग कर रहे हैं। अफसरों से इस विषय में समय-समय पर जानकारी हासिल कर कार्य की गुणवत्ता को परख रहे हैं।
हर साल चलाया जाता है अभियान
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से लेकर 15 नवंबर तक यह अभियान हर साल विभाग की ओर से चलाया जाता है। इसी तहत इस वर्ष भी यह संधारण अभियान चलाया जा रहा है।