RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार खाली पदों को भरा जा रहा है। इसी क्रम में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में बॉयलर इंस्पेक्टर (वाष्पयंत्र निरीक्षक) की भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 19 नवंबर तक फार्म भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की ओर से भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। बॉयलर इंस्पेक्टर के कुल 2 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैकेनिकल या उत्पादन या विद्युत संयंत्र या धातु विज्ञान इंजीनियरिंग में डिग्री है। इसके अलावा अन्य योग्यता भी है। आयु सीमा छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए 21 से 40 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।
वहीं, आबकारी विभाग में केमिस्ट के एक पद के लिए वैकेंसी निकली है। इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आबकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन भरने के बाद उसे विभाग का पता, आबकारी विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर पर डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर तक है। अभ्यर्थी excise.cg.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र और विस्तृत जानकारी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एक्टर धनुष ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस तो एक्ट्रेस नयनतारा ने कहा- घटिया इंसान…विवाद की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
दूसरी ओर, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) एक दिसंबर को होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। इस परीक्षा के लिए जुलाई से अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए थे। क्लैट के माध्यम प्रदेश के एचएनएलयू समेत देश के प्रमुख नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में संचालित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश दिए जाएंगे। परीक्षा में इंग्लिश लैग्वेज, करंट अफेयर्स, रीजनिंग समेत अन्य से सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 120 होगी। प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है। इसी तरह निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। यानी गलत जवाब देने पर नंबर कटेंगे। प्रवेश पत्र वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए गए हैं।