RAIPUR NEWS. राष्ट्रीय सर्व ब्राम्हण समाज की ओर से रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिपिक प्रदीप उपाध्याय के आत्महत्या के दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से कलेक्टर को सौंपा गया।
बता दें, बीतें कुछ दिन पूर्व रायपुर में लिपिक प्रदीप उपाध्याय ने आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट में अधिकारियों के प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। ऐसे में ब्राम्हण समाज ने उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रदीप को न्याय दिलाने की मांग की है। जांच के बाद दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की है।
मृतक के प्राप्त सुसाइड नोट में तीन अधिकारियों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस दौरान समाज के लोगों ने प्रदीप को जाति सूचक असंवैधानिक भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित किया गया एवं नेताओं से झूठी शिकायत कराई गई। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों द्वारा प्रदीप को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। इसी वजह से अंततः प्रदीप को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।
भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एफ आई आर के साथ निलंबन की कार्य वाही की मांग रखी है और एडिशनल एस पी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके इस संपूर्ण मामले की जांच कराई जाए। इस कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव शशि कांत तिवारी ने कहा कि यदि जल्द इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने पश्चात अपने विचार प्रभु नाथ मिश्रा, शशि कांत तिवारी, ज्योति शर्मा, लक्ष्मी नारायण विश्वा, राकेश शुक्ला, श्रीकांत सपरे, नागेंद्र पांडे, अजय शर्मा ने अपने विचार रख कर संबोधित किया और मृतक प्रदीप उपाध्याय के प्रति दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सरयु पारीण ब्राह्मण समाज, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ सरयु पारीण ब्राह्मण समाज, राजस्थानी गौंड ब्राह्मण समाज, महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज, पंजाबी ब्राह्मण समाज,उत्कल ब्राह्मण समाज, तेलुगु ब्राह्मण समाज , मैथिल ब्राह्मण समाज, सनाढ्य ब्राह्मण समाज, सारस्वत ब्राह्मण समाज, जिझौतिया ब्राह्मण समाज, सहित समस्त ब्राह्मण समाज इस अवसर पर उपस्थित थे।