RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी राज्योत्सव मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 4 नवंबर से नवा रायपुर में शुरू होने जा रहा है। तीन दिनी इस आयोजन का उद्घाटन मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे जबकि स्पीकर डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद बालीवुड सिंगर शान अपनी लाइव प्रस्तुति भी देंगे। वहीं, राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन 6 नवंबर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे।
दूसरी ओर, सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर रायपुर प्रशासन ने पहली बार राज्योत्सव के लिए रायपुर से नवा रायपुर स्थित मेला ग्राउंड तक बसें फ्री कर दी हैं। ये निशुल्क बसें रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ीनाका और भाठागांव बस टर्मिनल से छूटेंगी। राज्योत्सव के लिए लोगों को ले जाने वाली बसों में निशुल्क का बैनर लगा रहेगा। शहर से जाने वाली बसें और नवा रायपुर मेला ग्राउंड (दीनदयाल उपाध्याय परिसर तूता) से आने वाली बसों की टाइमिंग भी फिक्स कर दी गई है। ये निशुल्क बसें 4 नवंबर से 6 नवंबर तक चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: अब तिल्दा में बवाल…सड़क हादसे में युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने ट्रक जला दिया, देर रात तक प्रदर्शन-चक्काजाम
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक राज्योत्सव के लिए निशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागाँव नए बस स्टैंड से संचालित होंगी। निशुल्क बसें रायपुर की इन चारों जगहों से दोपहर 4 बजे, 4 बजे, 5 बजे, शाम 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे और रात 9 बजे रवाना होंगी। इन बसों से जाने वालों के लिए राज्योत्सव स्थल से बसें शाम 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे, 8 बजे, रात्रि 9 बजे और अंतिम बस रात्रि 10 बजे रायपुर शहर वापसी के लिए रवाना की जाएंगी। इस तरह, राज्योत्सव के लिए नवा रायपुर जाने वालों और वहां से लौटने वालों को हर घंटे इन चारों जगहों से बस मिल जाएगी। सिर्फ यही ध्यान रखना है कि फ्री लाने-ले जाने वाली बसों पर निशुल्क सेवा के बैनर या डिस्प्ले रहेगा।
ये भी पढ़ें: हिंदू राष्ट्र पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले— वे गजवा ए हिंद मांगते हैं हमने भगवा ए हिंद मांग लिया
राज्योत्सव में सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगेगी
राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल डाेम बनाए गए हैं। डाेम एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि डाेम तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। जबकि डाेम चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे।