BOLLWOOD NEWS. बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस में लगातार सफल हो रही हैं। हाल ही रिलीज हुई स्त्री 2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है। इस फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा दी है, उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ तक कर दी है। इस फिल्म ने देसी बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 591.90 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 840 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। विदेशों में फिल्म ने 134.00 करोड़ के आसपास कमाई की है जबकि इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन लगभग 706 करोड़ के आसपास रही है।

इस बारे में राजकुमार राव ने कहा- मैं हर दिन अलग-अलग फिगर पढ़ता हूं। मैं बेवकूफ नहीं हूं कि मेरे प्रोड्यूसर्स पर बोझ डालूं। सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा बनने के बाद एक एक्टर के तौर पर मुझमें कोई खास बदलाव नहीं आया है। पैसा तो मेरे जुनून का प्रोडेक्ट है। मैं अपनी पूरी जिंदगी काम करना चाहता हूं, इसीलिए मैं ऐसे रोल्स ढूंढ़ता हूं जो मुझे सरप्राइज, एक्साइट करे। मुझे चैलेंज करे और ग्रो करने में हेल्प करे।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं को जाल में फंसाया, लाखों की ठगी करने वाले इस एकेडमी के संचालक पर केस दर्ज

राजकुमार ने श्रीकांत बोला की बायोपिक को अपने सबसे चैलेंजिंग रोल्स बताते हुएकहा कि जब मैं सेट पर होता था, तो मैं देखने से मना कर देता था। लेकिन ये इंस्पायरिंग था। दूरदर्शी उद्योगपति लगातार कहते रहते हैं कि हमारी सबसे बड़ी कमी ये है कि हम सीमाएं तय कर लेते हैं कि हम क्या हासिल कर सकते हैं। लोअर मिडिल क्लास का लड़का इससे खुद को जोड़ सकता है।
लूडो का खिलाड़ी निकला ट्रेन का लुटेरा, जानिए कैसे बनाता था शिकार…GRP ने पकड़ा तब खुला मामला

बता दें कि स्त्री 2 फिल्म स्त्री का सीक्वल थी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, सुनील कुमार, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स हैं. फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई की।




































