RAIPUR NEWS. छत्तीगगढ़ समेत देशभर के खिलाड़ी अगर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए इंडियन रेलवे ने भर्ती निकाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत 21 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सरकारी जॉब के लिए आप 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इनमें फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग हैंडीबॉल, बास्केट बॉल, खो-खो के खिलाड़ी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
रेलवे के अनुसार इस भर्ती के लिए लेवल-2 और लेवल-3 के लिए 12वीं पास, लेवल 4-5 के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए अभ्यर्थियों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड की योग्यता अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तक है। ट्रायल बेसिस पर सलेक्शन किया जाएगा। सामान्य के लिए फीस 500 रुपए, वहीं अन्य सभी के लिए 250 रुपए है।
ये भी पढ़ें: Breaking: 7 IAS अधिकारियों का तबादला, पढ़ें किसकी कहां की गई नवीन पदस्थापना

ASI भर्ती के लिए 21 नवंबर तक भरे जाएंगे आवेदन
वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर, सूबेदार समेत अन्य के 341 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन 21 नवंबर तक किए जा सकते हैं। पिछले महीने से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। यह पहली बार है, जब पीएससी के माध्यम यह भर्ती हो रही है। पिछली बार 2018 में एसआई की वैकेंसी निकली थी। तब पुलिस विभाग से आवेदन मंगाए गए थे। बाद में लिखित परीक्षा व्यापमं से आयोजित की गई थी। पुलिस भर्ती के कुल 341 में से 278 पद एसआई के हैं।
ये भी पढ़ें: जमीन का फर्जी कागज तैयार कर खरीदी बिक्री करने वाला रसूखदार ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे
