NEW DELHI. सोशल मीडिया में रील्स बनाकर डालना आजकल के युवाओं को काफी पसंद आता है। यहीं वजह है कि कुछ युवाओं रील्स व वीडियो बनाने के आदि हो जाते है और यह भी नहीं सोचते कि कहां रील्स बनानी चाहिए और कहां नहीं। लाइक्स व वियूज अधिक मिले इसके लिए ट्रेन की पटरी व ट्रेन में भी रील्स बनाने लगते है। लेकिन रेलवे प्रशासन अब इसके लिए सख्य हो गया और उन्होंने देश भर के लिए सकुर्लर जारी कर दिया। जिसमें ट्रेन या पटरी के पास रील्स बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ेंःमेगा डील… ISRO के साथ मिलकर एलन मस्क की कंपनी Spacex लॉन्च करेगी सबसे एडवांस सैटेलाइट
बता दें, ट्रेन व ट्रेन के पटरी के पास रील्स बनाते हुए कई बार हादसे हुए है। ऐसे कई मामले सामने आए है जहां पर रील्स के चक्कर में युवाओं को जान भी गवानी पड़ी है ऐसे में रेलवे इसके लिए सख्त हो गया है और पूरे देश भर के जोन अफसरों को यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि यदि रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन में बाधा खड़ी करते हैं और यात्रियों को इससे असुविधा होती है तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इसे सुरक्षित रेल परिचालन की दिशा में बाधा खड़ी करना और खतरे की श्रेणी में रखा गया है। इस आदेश के बाद से ही आरपीएफ भी कार्रवाई के लिए जुट गई है। रेलवे ट्रैक के किनारे, ट्रेन के सामने, रेलवे कोच, ट्रेन के गेट के सामने के अलावा गुड्स ट्रेन के ऊपर खड़े होकर व चलती गुड्स ट्रेन में वीडियो या रील्स बनाने वालों पर खास नजर रखेंगी। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
खतरनाक स्टंट से हुए है कई हादसे
रेलवे ने खतरनाक स्टंट से हो रहे हादसे और इस तरह के मामले बढ़ने के कारण सख्त रूख अपना है। युवा थोड़े से व्यूज व लाइक्स के चक्कर में खुद के जान को खतरे में डाल देते है जो कि बिल्कुल सही नहीं है। एक को देख दूसरा भी इसी तरह करने लगता है। इसलिए रेलवे प्रशासन ने ये सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।