RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। चाकूबाजी-गैंगवार जैसी घटनाएं भी घट रही हैं। इस तरह के अपराध को रोकने के लिए रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने बुधवार देर रात पुलिस अफसरों के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कड़े तेवर दिखाते हुए अफसरों से साफ कहा कि किसी भी परिस्थिति में बदमाशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बैठक में एसएसपी सिंह ने कहा कि हर थाना प्रभारी की ये ड्यूटी रहेगी कि वो आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त कराए। एनएसए एक्ट के तहत प्रकरण बनाए जाए। संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ हिस्ट्रीशीटरों को लगातार जिलाबदर किया जाए।
इसके साथ ही जो अपराधी लंबे समय से फरार हैं, उनकी संपत्ति कुर्क कराई जाए। गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाई जाए। जहां से भी किसी घटना की जानकारी मिले पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाए। ताकि अपराधी पकड़ा जाए और भय बने। इस बैठक में एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अड्डेबाजों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडों पर सख्ती से कार्रवाई करें। नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कम होना चाहिए। किसी भी थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार हुआ तो संबंधित थाना प्रभारी से ही सवाल-जवाब होंगे। अधिकतर गंभीर अपराधों की जड़ में नशा है, इसलिए नशे के खिलाफ हर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास और सुरक्षा सहित प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगहों पर जो भी नशाखोरी कर रहा हो या नशे में गाड़ी चला रहा तो उस पर सख्ती करें। जिससे बाकी नशा करने वालों के दिल में भय पैदा हो सके। शहर में अपराध के अनुसार चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ ही वहां के लोगों के साथ बैठक की जाए। अपराध समीक्षा के दौरान दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान पेश करने भी कहा। ताकि पीितों को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को झटका…महाराष्ट्र और झारखंड में बन सकती है एनडीए की सरकार
पुलिस कार्रवाई तेज हो, जिससे अपराधियों पर भय बना रहे
बता दें कि पिछले दिनों राजधानी रायपुर में हुए गैंगवार और डबल मर्डर की वारदात के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड पर है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ ही थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करने की चेतावनी दी है। एसएसपी संतोष ने साफ किया कि अपराध घटित होने पर पुलिस का रिएक्शन तेज होना चाहिए, ताकि अपराधी पकड़ा जाए और भय बने।