RAIPUR NEWS. रायपुर मे जुलाई माह से फरार चल रहे हत्या के अभियुक्त राशिद खान उर्फ राजा बैझर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सजायफ्ता राशिद खान को 2017 में संतोष पांडे हत्याकांड में आजीवन कारावास सजा मिली थी। वह पैरोल पर था। इसके बाद भी वह जेल नहीं गया। लेकिन जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उल्टा उसने ही पुलिस वालों पर कट्टा अड़ा दिया।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट ने बाघ की मौत पर उठाए सवाल, कहा प्रदेश में सुरक्षित नहीं है जंगल व जीव
दरअसल, राशिद खान उर्फ राजा बैझर को 2017 में संतोष पांडे हत्याकांड में आजीवन कारावास सजा मिली थी। पैरोल लेकर वह जेल से बाहर आया था, लेकिन वह वापस जेल नहीं गया। वह बुलेट और पिस्टल खरीदकर खुलेआम दहशत फैला रहा था।
इतना ही नहीं शहर में उगाही और वसूली का काम करने लगा। इस मामले के खुलासे के बाद जेल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई और खबर सामने आने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि बीती रात जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस जवानों पर ही कट्टा तान दिया था। हालांकि जवानों ने अपनी सूझबूझ से उसे गिरफ्तार लिया है।