RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में अपराधियों को हौसला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रायपुर में आया है। आज यानी 11 नवंबर को पुलिस को पता चला कि निगरानी बदमाश शाहिद अली उर्फराजा बैझड़ मौतीनगर के एक मकान में है। इस सूचना पर उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ने घेरा तो राजा ने कट्टा तान दिया बताया गया कि एक पुलिस वाले ने उसके कट्टा वाले हाथ को पकड़कर उस पर वार किया, तब हाथ से कट्टा छूटा, वर्ना बड़ी घटना हो सकती थी। इसके बाद पुलिस ने राजा को काबू में कर लिया और उसे बाहर निकालकर गाड़ी में डाला। इस घटना को रायपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया है।
दरअसल, भिलाई में हिस्ट्रीशीटर अमित जोश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसकी जांच के दौरान पता चला कि हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर छूटकर चार माह से फरार बदमाश शाहिद अली उर्फ राजा बैझड़ ने अमित जोश से कट्टा लिया था। जानकारी के अनुसार निगरानी बदमाश राजा कुछ समय पहले एक निगरानी बदमाश संतोष दुबे के मर्डर में अपनी एक महिला साथी तथा एक युवक के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह जेल में बंद था। जुलाई में तबियत खराब होने के आधार पर वह 24 दिन की इलाज के लिए पैरोल पर छूटा, उसके बाद से वापस जेल नहीं गया।
बदमाश राजा के रायपुर में ही एक्टिव रहने की सूचना थी, इसलिए पुलिस तलाश कर रही थी। जब भिलाई के मृत बदमाश अमित जोश से राजा द्वारा कट्टा खरीदने की सूचना मिली. तब पुलिस ने फंदा कस दिया। राजा को घेरा, तो उसने पुलिस पर भी कट्टा तान दिया। उसके खिलाफ पैरोल से फरार होने के साथ-साथ इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है। इसके साथ पूरे मामले की जांच भी तेज कर दी गई है।