RAIPUR NEWS. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी सोनी का सिक्का बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हाथ कंधे अपना रही है।
बता दें कि रायपुर साउथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन था। शाम के 6:00 बजे से प्रचार प्रसार थम गया है अब प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क कर सकेंगे। इसी बीच दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर बाद आरोप मढ़ दिया है। दीपक बैज ने कहा है कि चुनाव जीतने के लिए सुनील सोनी सोनी का सिक्का बांट रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि साड़ी , पायल , 1000 का नोट और साथ में अंटा गोली भी बीजेपी बांट रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हर हथकंडा अपना रही है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की की चुनाव आयोग इस पर तुरंत संज्ञान ले और कार्यवाही करें।
वही पीसीसी चीफ के सिक्का साड़ी और पायल बांटने के सवाल पर भाजपा नेता धरमलाल कौशिक का बयान भी सामने आया है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने इलेक्शन जीतने के लिए यह सब किया था वह अपना अनुभव बता रहे हैं । भाजपा में यह परंपरा नहीं है अगर उन्हें लगता है कि ऐसा कुछ है तो रिपोर्ट दर्ज कराएं । कांग्रेस का काम बयान बाजी करना है फिर चुनाव हारने पर ईवीएम को दोष देते हैं। इस उप चुनाव में भी कांग्रेस की हार सुनिश्चित है।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को सुबह 7:00 से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस बार विधानसभा उपचुनाव में 253 मतदान केदो में 2.71 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे।